जो अपनी जटाओं में गंगा धारण करते हैं, जो अपने कण्ठ में विष धारण करते हैं, जो कैलास लोक के अधिपति हैं, जो मृत्युंजय हैं उन्हीं भोलेनाथ से विश्व कल्याण की प्रार्थना है. भोलेनाथ के नाम का स्मरण हरदम करें! भोलेनाथ का नाम कोई भी अगर एकबार ले लेता है उसका वे कल्याण कर देते हैं. आइए, भुवनेश्वरवाले महाप्रभु लिंगराज के नाम का स्मरण करें!
जय जगन्नाथ!
जो अपनी जटाओं में गंगा धारण करते हैं
