
भुवनेश्वरः23 जुलाईःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथ भवन में दिन के 11.00 बजे बतौर मुख्य अतिथि पधारीं ओड़िशा विधान सभा की स्पीकर श्रीमती सुरमा पाढ़ी ने मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के दो-दिवसीय सावन मेले का उद्घाटन फीता काटकर तथा भगवान गणेश की पूजा कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत समिति की अध्यक्ष जूही अग्रवाल ने अपनी महिला सदस्यों के साथ राजस्थानी परम्परानुसार किया।कुल 56 स्टॉलों का निरीक्षणकर मुख्यअतिथि ने बताया कि यह आयोजन निश्चित रुप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कारगर और सफल प्रयास है जिसमें कोलकाता,बैंगलोर,रायपुर,कटक.जटनी और भुवनेश्वर के स्टाल बहुत ही आकर्षक और मोडरेट रेट के हैं। कोलकाता से पधारीं पल्ली मित्रा ने बताया कि वे पहली बार अपने कृत्रिम आभूषणों का स्टॉल इस सावन मेले में लगाईं हैं और उनको यहां आकर अच्छा अनुभव हुआ। मेले के सफल आयोजन में मारवाड़ी महिला समिति की बुजुर्ग महिलाओं का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा। मेला 24 जुलाई तक चलेगा।वहीं जूही अग्रवाल ने बताया कि मेले के आयोजन से जो भी आमदनी होगी उसका इस्तेमाल समिति अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों पर खर्च करेगी। मेले में रेडीमेड वस्त्र,राखी,चप्पल,कृत्रिम आभूषण,गृहसजावन की सामग्रियां तथा चटपटे पाचखों आदि के स्टाल थे।
अशोक पाण्डेय








