भगवान शिवशंकर को बेलपत्र संग जलाभिषेक अर्पित करें उनका आशीर्वाद चार के रुप में करें: जैसे: ज्ञान का प्रचारक ऋग्वेद है, कर्म का प्रचारक यजुर्वेद है, संगीत का प्रचारक सामवेद है और अथर्वेद विज्ञान का प्रचारक है. मान्यवर,भगवान शिवशंकर आपके आनंदमय जीवन के लिए – ज्ञानप्राप्ति, सत्कर्म,संगीत और विज्ञान प्राप्ति का आशीर्वाद अवश्य देंगे.
🙏जय जगन्नाथ!🙏