भुवनेश्वर,16 अगस्तःअशोक पाण्डेयः
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में स्थानीय श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में सायंकाल श्रीकृष्ण बाल-गोपाल झांकी तथा भजन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कोलकाता से आमंत्रित भजन गायिका मोहिनी केडिया का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक तथा सेवा ट्रस्ट के महासचिव चौधरी सुरेश अग्रवाल ने किया। गायिका मोहिनी केडिया ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित अनेक सुमधुर भजन गाकर श्री श्याम भक्तों का दिल जीत लिया। वहीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा समस्त ट्रस्टीगणों तथा सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। आयोजन मध्यरात्रि तक चला जिसके आयोजन में मनीष,आशीष,गोविंदा,साकेत,आनंद पुरोहित आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। मंदिर के सभी पुजारियों ने पूरे विधि-विधान के साथ भक्तों को बाबा श्रीश्याम के दर्शन कराए। कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया तथा सभी ने फलाहार किया।
अशोक पाण्डेय
श्रीश्याममंदिर झारपाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी तथा भजनसमारोह के साथ मनाई गई
