भुवनेश्वरःपहली सितंबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय मंचेश्वर में एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और नेत्र देखभाल सहयोगी लॉरेंस एंड मेयो के सहयोग से 1 सितंबर 2025, सोमवार को एआरएसएस मुख्यालय, मंचेश्वर भुवनेश्वर में एक निःशुल्क नेत्र जांच अभियान शिविर का आयोजन किया। इस अभियान का उद्घाटन एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन श्री सुभाष अग्रवाल और बीपीसीएल के राज्य प्रमुख (आई एंड सी) श्री महेश जंगम ने किया। लॉरेंस एंड मेयो के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञों की देखरेख में 120 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई।लॉरेंस एंड मेयो भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख आईवियर और नेत्र देखभाल खुदरा विक्रेता है, जिसकी स्थापना 1877 में हुई थी, जो प्रीमियम नेत्र परीक्षण, ब्रांडेड आईवियर प्रदान करने के लिए जानी जाती है, तथा भारत भर में 100 से अधिक स्थानों पर इसकी उपस्थिति है।इस अभियान का उद्देश्य एआरएसएस के कर्मचारियों की आँखों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। कर्मचारियों को लेसिक सर्जरी के बारे में भी जानकारी दी गई। एक संगठन के रूप में, एआरएसएस कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम भविष्य में भी विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी रखने की योजना बना रहे हैं।आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि एआरएसएस कंपनी के चेयरमैन संग सभी शीर्ष निदेशकोःसुभाष अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल आदि ने अपनी-अपनी आखों की जांच कराई और नया चश्मा खरीदा।
अशोक पाण्डेय