भुवनेश्वरः28 सितंबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथ भवन में देवसर माता परिवार भुवनेश्वर से सौजन्य से शारदीय नवरात्रि की षष्ठी की शाम देवसर माता मंगल पाठ आयोजित हुआ जिसमें माता परिवार के सैकड़ों मां भक्त सपत्नीक उपस्थित होकर माता का ज्योत लिये तथा माता के आगमन की खुशी में नृत्य-गायन किया। गौरतलब है कि पिछले लगभग दो दशकों से देवसर माता परिवार इसप्रकार का आयोजन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित करते आ रहा है। आयोजन से जुड़े संजय अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में दादीमां परिवार के भी मां भक्तगण उपस्थित होकर माता के मंगलपाठ को सफल बनाया। वहीं स्थानीय मंगलपाठ गायकों ने भी माता के आगमन से संबंधित अनेक भजन गाये। सबसे अच्छा लगा माता की चुनरी नृत्य। अंत में सभी ने प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय
देवसर माता मंगलपाठ आयोजित
