आज शरदपूर्णिमा है. आज से वर्षा ऋतु समाप्त हो जाएगी . शरद पूर्णिमा की रात में श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था.
यह पूर्णिमा प्रेम,वैभव, उत्तम स्वास्थ्य जैसे अमृतमय वैभव प्रदान करती है. आज की रात खीर खानी चाहिए.
आजका आपका दिन और रात आनंदमय हो!
-अशोक पाण्डेय
