



भुवनेश्वर,पहली नवंबर, अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने देव उठनी एकादशी के पवित्रतम अवसर पर भुवनेश्वर तेरापंथ के पहले तल पर अभूतपूर्व तैयारी के साथ पहली बार सामूहिक तुलसी विवाह का आयोजन कराया जिसमें लगभग पचास पत्नी पत्नी सपरिवार तुलसी विवाह कराए। गौरतलब है कि 1 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से पूजा प्रारम्भ हुई एवं सायं 5 बजे बारात निकाली गई और तुलसी विवाह सनातनी विधि से संपन्न हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को होम, गौदान एवं भंडारा का आयोजन दिन में रखा गया है। पहले दिवस की कामयाबी पर अध्यक्ष जूही अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार जताया है
अशोक पाण्डेय
आप सभी से सादर निवेदन है कि इस शुभ अवसर पर अवश्य पधारें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।
सभी प्रोग्राम तेरापंथ भवन में है।
आप सबका स्नेहिल स्वागत रहेगा 🙏
– पूरी टीम की ओर से









