
स्थानीय श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में सायं काल जितेंद्र मोहन गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में सपत्नीक ऋतु गुप्ता का तुलसी शालिग्राम विवाह कराया।
अवसर ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी व सचिव, संयोजक सुरेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष पवन गुप्ता , शिवकुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार डालमिया,मनीष, मनीष,आशीष,गोविंदा और साकेत व यश आदि उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाए। अवसर पर स्थानीय भजन गायकों ने अश्विनी डालमिया के नेतृत्व में सुमधुर भजन गायकी प्रस्तुत की ।
अंत में सभी ने सामूहिक प्रसाद सेवन किया। कोलकाता से आमंत्रित मशहूर भजन गायिका सोनम की गायकी पर सभी ने करतल ध्वनियों से स्वागत किया और गायकी का आनंद लिया।
अशोक पाण्डेय









