भुवनेश्वरः7नवंबरःअशोक पाण्डेय
स्थानीय कटक-पुरी रोड पर सुबह 9.00 बजे अभिषेक मण्डप के समीप गणपित होमेज नामक नया शोरुम खुला।अवसर पर शोरुम के मालिक कैलाश अग्रवाल ने सपत्नीक शोरुम का फीता काटा।अवसर पर स्थानीय मारवाड़ी सोसायटी के अनेक बुजुर्ग और गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह नया शोरुम ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर समस्त अत्याधुनिक गृह निर्माण में उपयुक्त होनेवाली तथा शौचालय आदि में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों से युक्त शोरुम है।
अशोक पाण्डेय
कटक रोट पर खुला गणपति होमेज









