Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

2025 शीत ऋतु की शुरुआत में विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस ने बांटे अपने 40,000 आदिवासी छात्र-छात्रों को गर्म वस्त्र

भुवनेश्वर, 25 नवंबर: 2025 शीत ऋतु की शुरुआत में ही विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस ने अपने 40,000 आदिवासी छात्र-छात्रों को गर्म वस्त्र बांटे।कीस के संस्थापक महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्वयं बच्चों को अपने हाथों से गर्म कपड़े बड़ी ही आत्मीयता के साथ बांटे।उन्होंने बालिकाओं को शॉल और बालकों को स्वेटर प्रदान किए जिसे उन्होंने स्वयं खरीदकर पंजाब के लुधियाना से मंगवाया था। 2025 की ठंड से बचने हेतु अपने पिता तुल्य संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत के हाथों से गर्म वस्त्र पाकर छात्र-छात्राओं में अत्यंत उत्साह और खुशी देखी गई। गौरतलब है कि ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है कीस-कीट जिसके संस्थापक हैं महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत जिन्होंने 1992-93 में अपनी कुल जमा पूंजी पांच हजार रुपये से कीट-कीस का आरंभ किया था। वही कीट-कीस आज दो डीम्ड विश्वविद्यालय बन चुके हैःकीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर तथा कीस डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर। दोनों शैक्षिक संस्थाओं में चालीस-चालीस हजार बच्चे पढ़ते हैं। आयोजित भव्य कार्यक्रम में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सरनजीत सिंह, कीस के कुलसचिव डॉ. प्रशांत कुमार राउतरे तथा अतिरिक्त कुलसचिव प्रमोद पात्र आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password