भुवनेश्वर,7 दिसंबर, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में 07दिसंबर को सायंकाल एक राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ जिसमें भारत के डा रागिनी भूषण,बृजेश कुमार त्रिपाठी, बालमुकुंद पुरोहित, डॉ नयना डेडिवाल, डॉ अनुराधा दूबे, डा राखी कटियार, डॉ भारत भूषण, सुशील साहिल, डॉ राहुल अवस्थी, डॉ ज्योत्स्ना सक्सेना, नीलांबर चौधरी,सोनी सुगंधा,दिनेश मल्ली,विजय तिवारी,सुभाष शर्मा तथा स्थानीय गोपाल कृष्ण, मुरारीलाल लढानिया तथा किशन खण्डेलवाल आदि ने अपनी अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया। आयोजन की आरंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी। डा राहुल अवस्थी ने पाठ, पाठक और पुस्तकालय विषय पर सारगर्भित और आज के परिप्रेक्ष्य में उपयोगी वक्तव्य दिया। कवियों का स्वागत पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा ने पुस्तकालय का अपना अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और महाप्रसाद पुस्तक भेंट कर किया। कटक, भुवनेश्वर के अनेक लेखकों और कवियों ने अपनी अपनी रचनाएं आगत कवियों को भेंट की। लगभग चार घंटे तक चले आयोजन के उपरांत सभी ने पुस्तकालय की ओर से आयोजित अल्पाहार लिया। आगत सभी कवियों ने पुस्तकालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
अशोक पाण्डेय
“पाठ, पाठक, पुस्तकालय ” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में आयोजित








