Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने किया 77वें गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण

भुवनेश्वरः27 जनवरीःअशोक पाण्डेय
26जनवरी,राष्ट्रीय पर्वः77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन स्थानीय मारवाड़ भवन में सुबहः9.00 बजे मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर ने किया था जिसमें बतौर समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा अपने संबोधन में स्थानीय मारवाड़ी एकता को और अधिक सुदृढ़ बनाने की अपील की।उन्होंने भारत सरकार के एक भारतःश्रेष्ठ भारत के संदेश को मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के साथ लागू करते हुए सोसायटी को श्रेष्ठ बनाने की अपील की। उन्होंने मारवाड़ी युवा-युवती को कौशल प्रशिक्षित होकर नौकरी देनेवाले बनने की भी अपील की। साथ ही साथ श्री संजय लाठ ने स्थानीय मारवाड़ भवन को सोसायटी के सभी घटक संगठनों को उपयोग करने की भी सिफारिश की जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।उन्होंने मारवाड़ भवन के नवीनीकरण की भी जानकारी दी जिसके तीनों तलों के काम को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने की भी जानकारी शामिल थी। अवसर पर उपस्थित सोसायटी के सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संजय लाठ के विचारों का स्वागत करतल ध्वनियों के साथ किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी ने अल्पाहार लिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password