ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने
बतौर मुख्यअतिथि के रुप में पधारकर भजनसंध्या का मान बढाया
अपने कर-कमलों से उन्होंने श्री जगन्नाथपुरी धाम के लिए वरिष्ठ जगन्नाथभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर
आयोजक परिवार शंकर,मनोज और गुप्तेश्वर उर्फ मुन्ना अग्रवाल की ओर से एक बैट्री की गाडी का भी किया लोकार्पण
13मार्च को भुवनेश्लर एन-1,174 आईआरसीविलेज,भुवनेश्वर में सायंकाल निःस्वार्थ समाजसेविका तथा धर्मपरायणा स्वर्गीया दर्शना देवी अग्रवाल की पुण्यस्मृति में आयोजित एकादशा भजनसंध्या में बतौर मुख्यअतिथि के रुप में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने पधारकर एक तरफ जहां आयोजक परिवार शंकर,मनोज और गुप्तेश्वर उर्फ मुन्ना अग्रवाल सहित श्री मोहनलाल अग्रवाल,श्री सुभाष अग्रवाल,श्री राजेश अग्रवाल,श्री सुनिल अग्रवाल तथा श्री अनिल अग्रवाल समेत आमंत्रित सभी मेहमानों का मान बढाया वहीं आयोजित एकादशा भजनसंध्या में राज्यपालजी प्रोफेसर गणेशीलाल तथा उनके सुपुत्र श्री मनीष सिंगला ने सुमधुर भजनगायकी प्रस्तुतकर अपनी आध्यात्मिक शौक को स्पष्ट करते हुए लोगों को यह बताया कि मनुष्य जीवन का शाश्वत सत्य जीवन और मरण ही है। भजनसंध्या के उपरांत उन्होंने अपने कर-कमलों से श्री जगन्नाथपुरी धाम के लिए वरिष्ठ जगन्नाथभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर आयोजक परिवार शंकर,मनोज और गुप्तेश्वर उर्फ मुन्ना अग्रवाल की ओर से उनके स्वर्गीय पिताजी बाबूलाल अग्रवाल तथा हाल ही में दिनांक 03मार्च,2021 को स्वर्गलोकगामी माताश्री दर्शनादेवी अग्रवाल की पावनस्मृति में एक बैट्री की गाडी का भी लोकार्पण किया। एकादशा भजनसंध्या के उपरांत आगत सभी ने महाप्रसादसेवन किया। आयोजित एकादशा भजन समारोह हरप्रकार से यादगार रहा। अशोक पाण्डेय