11 मार्च को सायंकाल कीट बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम में आयोजित 07 दिवसीय 69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिताः2020-21 हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गई। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथिगणों में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद व अखिल भारतीय वॉलीबॉल परिसंघ के वर्तमान अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अच्युत सामंत,ओडिशा सरकार के खेल एवं युवाकल्याण तथा पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सचिव तथा टूर्नामेंट के चेयरमैन श्री विशाल देव ,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचके महंती,प्रोफेसर एस सामंत, टूर्नामेंट आयोजन समिति की अध्यक्ष एवं कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो -वायसचांसलर तथा श्री रामावतार सिंह जाखड,कार्यपालक वायसप्रेसिडेंट,सेंट्रल जोन अखिल भारतीय वॉलीबॉल परिसंघ सह मेंबर बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन,एवीसी,सीइओ वीएफआई आदि ने उपस्थित रहकर विजेताओं,उपविजेताओं तथा तीसरा-चौथा स्थान पानेवाली टीमों को पुरस्कृत किया। असम को हराकर हरियाणा पुरुष वर्ग में चैंपियन रहा जबकि उस वर्ग में तीसरा स्थान केरल तथा चौथा स्थान रेलवेज के नाम रहा। वहीं केरल ने रेलवेज को मात देकर महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब जीता। उस वर्ग में तीसरा स्थान पश्चिमबंगाल को तथा चौथा स्थान हिमाचलप्रदेश को मिला। आयोजित प्रतियोगिता में भारत के अलग कुल 28राज्यों तथा 8 केंद्र शासित राज्यों के लगभग 1200 वॉलीबॉल महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा खेल को खेल की भावना के साथ खेलकर आपसी दोस्ती को बढाने का पैगाम दिया। अपने संबोधन में श्री विशाल देव ने आयोजन को ओडिशा में वालीबाल खेल को बढावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए आयोजक प्रोफेसर अच्युत सामंत और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में यह बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ओडिशा सरकार के खेल एवं युवाकल्याण तथा पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सचिव तथा टूर्नामेंट के चेयरमैन श्री विशाल देवजी समापन समारोह में भी पधारकर उनके साथ-साथ ओडिशा में आयोजित दूसरी बार सीनियर वॉलीबॉल खिलाडियों का हौंसला बढाए हैं। प्रोफेसर सामंत ने अखिल भारतीय वॉलीबॉल परिसंघ के सभी शीर्ष अधिकारियों, वालीबॉल स्पर्धा के अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चयनकर्ता समितियों के उपस्थित पदाधिकारियों, उनके कोचेज,मैनेजर तथा आगत समस्त खिलाडियों आदि के प्रति भी आभार जताया। समापन सत्र के अंतिम चरण में कीट-कीस के खेल निदेशक, चैंपियनशिप आयोजन समिति के सचिव तथा अखिल भारतीय वॉलीबॉल परिसंघ के एसोसिएट संयुक्त सचिव एवं ओडिशा वॉलीबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव डॉक्टर गगनेंदु दाश ने आभार प्रकट किया। अशोक पाण्डेय