हाल ही में केवीपीवाई परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं जिसके आधार पर कीट इंटरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के मेधावी बच्चों ने उत्तीर्णता में उत्तीर्णता के साथ कमाल की रैंकिंग प्राप्त की है। स्कूल के दीपांशु माल्लु ने 065 रैंक,दीव्यांशु माल्लु ने 067 रैंक, कनिष्क मोदी ने 252 रैंक,प्रथमप्रतीक महंती ने 707 रैंक तथा विद्याधर साहू ने 851 रैंक प्राप्तकर स्कूल का मान बढाया है जिसके लिए कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अच्छी रैंकिंग लानेवाले उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है तथा स्कूल शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन को साधुवाद।
Vidyadhar Sahoo (Rank 851),
अशोक पाण्डेय