Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर की होली यादगार रही

29मार्च-2021 को होली का त्यौहार भुवनेश्वर में सचमुच बडे ही अनोखे तथा यादगार अंदाज में मनाया गया। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने नयापली निवासस्थल से लेकर कीट-कीस में अपनी होली सिर्फ अपने शुभचिंतकों को मिठाई का पैकेट और सुगरफ्री रसगुल्ला आदि भेंटकर मनाया। वहीं रोटरी 3262 के पूर्व रोटरी गवर्नर श्री अजय अग्रवाल ने भी प्रोफेसर अच्युत सामंत के निवास पर आकर उनको मिठाई का पैकेट भेंट कर तथा उनसे बातचीतकर अपनी होली मनाई। जानेमाने उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी अपने संयुक्त गुप्ता-परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस साल की होली मनाई। नन्हीं बालिका  रुही दूबे तथा कश्वी पाण्डेय ने भी इस साल की होली नये-नये ड्रेस पहनकर मनाई। सबसे बडी बात भुवनेश्वर मारवाडी सोसाइटी के घर-घर में देखने को यह मिली कि सभी ने होली अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाई। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संजय लाठ के अनुसार उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उनके सुझावों के अनुसार सभी ने 2021 की होली अपने-अपने घर पर ही मनाई जो कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बहुत जरुरी था। श्री सुरेंद्र कुमार डालमिया ने बताया कि वे लगभग 6 महीनों के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं तथा होली भी अपने घर में वे बिलकुल सादे तरीके से मनाये हैं। भुवनेश्वर की इस साल की होली में वैसे तो कहीं-कहीं रोड पर तथा अलग-अलग मोहल्ले के छोटे-छोटे पार्कों में एक-दूसरे के मुंह पर रंग लगाते कुछ बच्चे अवश्य देखे गये फिर भी उसमें केवल आत्मीयता ही आत्मीयता का भाव नजर आया।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password