भुवनेश्वर,कीट इंटरनेशनल स्कूल की चौथी कक्षा के तेजस्वी तथा होनहार बालक अंशुमन रथ के इस वर्ष तीनों ओलंपियाडःआईएमओ,आईइओ तथा एनएसओ में प्रथम रैंक लाने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बधाई दी है।गौरतलब है कि मास्टर अंशुमन रथ एक आज्ञाकारी,कुशाग्रबुद्धि तथा सभी शिक्षकों का प्रिय बालक है जिसमें कमाल की जिज्ञासा तथा नवाचार का करिश्माई गुण है। इतनी कम उम्र में ही वह अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। अंशुमन रथ को बधाई देनेवालों में भुवनेश्वर,कीट इंटरनेशनल स्कूल की सीइओ डा मोनालिसा बल तथा प्राचार्य डा संजय सुआर आदि हैं।
अशोक पाण्डेय