श्री ओमप्रकाश जी मिश्रा विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी- सदस्य तथा उनकी सहधर्मिणी विप्र फाउण्डेशन भुवनेश्वर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पाजी मिश्रा के सुखी वैवाहिक गृहस्थ जीवन की उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।गौरतलब है कि श्री ओमप्रकाश जी मिश्रा एक कर्मठ कार्यकर्ता, आध्यात्मिक पुरुष, निःस्वार्थ समाज-सेवी , हंसमुख और जिंदादिल इंसान हैं। वहीं उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पाजी मिश्रा आत्मविश्वासी तथा एक धर्मपरायणा भद्र महिला हैं। युगल जोडी सलामत रहे यही है उन दोनों के चाहनेवालों की हार्दिक शुभेच्छा।आप सपरिवार स्वस्थ्य रहें, दोनों के मध्य आपसी स्नेह,विश्वास और सामंजस्य आजीवन बना रहे। जीवन के अनुकूल-प्रतिकूल दोनों परिस्थिति में आप दोनों का आत्मसंयम बना रहे,बस यही जगत के नाथ श्री जगन्नाथ भगवान से प्रार्थना है।
अशोक पाण्डेय
सलामत रहे युगल जोडी
