Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

04मई को भुवनेश्वर यंग इण्डियन-सीआईआई टीकाकरण अभियान शिविर में लगभग200 लोगों को कोरोना का टीका लगा ओडिशा में 03मई तक कुल लगभग 59 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लिया

भुवनेश्वरः06मईःअशोक पाण्डेय

ओडिशा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेरटरी ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री पी.के.महापात्र के अनुसार ओडिशा में तीन मई तक कुल लगभग 59 लाख लोगों ने ओडिशा में कोरोना का टीका लिया। उनके अनुसार भारत सरकार द्वारा प्रदेश में कोवीशिल्ड टीका की आपूर्ति में कमी के चलते टीकाकरण के अलग-अलग तीन चरणों की रफ्तार में कमी आई है। वहीं 45साल से अधिक उम्र के लोगों को जिन्हें टीके की दूसरी डोज लेनी है वे भी 04मई को कोवीशिल्ड तथा कोवेक्सीन टीका के अभाव में निराश नजर आये।  ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर बडी तीब्र गति से बढ रही है तथा आनेवाली 5मई से 19मई तक ओडिशा में सम्पूर्ण लोकडाऊन होने जा रहा है। ऐसे में 04मई को भुवनेश्वर की हालत यह रही कि लोग सुबह से लेकर शाम तक कोरोना टीका लगवाने के लिए पूरे दिन सरकारी तथा निजी अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन उनमें से अधिकांश को निराश होकर ही घर वापस लौटना पडा। वहीं श्री गौरव चावला,चेयरमैन,यंग इण्डियन-सीआईआई ने बताया कि आज उनके द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर अभियान के पहले दिन कुल लगभग 200 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया जो काफी संतोषप्रद संख्या रही। श्री गौरव चावला के अनुसार उनकी संस्था भुवनेश्वर में उनकी संस्था से युवा-युवतियों के हेल्थ से लेकर सभी प्रकार के विकास का पूरा-पूरा खयाल रखती है। वे चेयरमैन के नाते सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन में पूरी प्लानिंग के साथ अपने सभी सहयोगियों को लेकर काम करते हें और आज की कोरोना टीकाकरण अभियान की कामयाबी भी उसी प्लानिंग और मैनेजमेंट का प्रतिफल है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password