Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

लाकडाऊन के पहले दिन भुवनेश्वर गुरुद्वारे की कोविद-19 लंगर सेवा का लाभ घर बैठे लगभग 200 कोविद संक्रमित मरीजों ने उठाई

भुवनेश्वरः06मईःअशोक पाण्डेय

भुवनेश्वर में 14 दिवसीय लाकडाऊन के पहले दिन 05 मई को गुरुद्वारे की कोविद-19 लंगर सेवा का लाभ घर बैठे लगभग 200 कोविद-19 संक्रमित मरीजों ने उठाई। यह जानकारी भुवनेश्वर गुरुद्वारा के आजीवन निःस्वार्थसेवी श्री सतपाल सिंह ने  दी। उन्होंने बताया कि पिछली 24अप्रैल से आरंभ कोविद-19 डोर टू डोर गुरुद्वारा लंगर सेवा आज भी चली और आनेवाले दिनों में भी जारी रहेगी। उनके अनुसार  आज कुल लगभग 200 कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर यह सेवा दिन में गुरुद्वारे की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। आज भी गुरुद्वारा ह्लाट्स ऐप   नं.9668084226 तथा 9438054641 पर सबसे पहले आर्डर लिया गया। उसके उपरांत खाना पकाकर मरीजों के घर पर पंहुचाया गया। खाने में एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त चावल,रोटी,दाल और सब्जी के अलग-अलग पैकेट थे। उनके अनुसार आज रात के लिए भी लगभग 230 आर्डर मिल चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के प्रकोप से मरीजों को बचाने के लिए गुरुद्वारे की ओर से आक्सीजन सेवा भी आरंभ हो चुकी है जिसका लाभ कोई भी जरुरतमंद गुरुद्वारा ह्लाट्स ऐप   पर फोनकर उठा सकता है।गुरुद्वारा के कर्मठ स्वयंसेवक श्री एन सी पटनायक के अनुसार उनके स्वयंसेवक साथियों में रेशम सिंह,सतबीर सिंह,सतीश सिंह,खुशप्रीत सिंह तथा सर्वेश्वर सिंह आदि का सहयोग इसक्रम में सराहनीय रहा।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password