Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत को मिली सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट की डिग्री

भुवनेश्वरः09मईःअशोक पाण्डेय

08मई को सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय ने अपने 5वें दीक्षांत समारोह में    महान  शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत को उनकी निःस्वार्थ सामाजिक तथा असाधारण शैक्षिक पहल कीट-कीस के माध्यम से उन्हें आज मानद डाक्टरेट की डिग्री   प्रदान की। गौरतलब है कि कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को इस मानद डाक्टरेट की डिग्री  समेत देश-विदेश के अनेक नामी विश्वविद्यालयों से कुल 46 मानद डाक्टरेट की डिग्री प्राप्त हो चुकी है। सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के आयोजित वर्चुवल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन,दुग्ध ,मत्स्यपालन,सूक्ष्म,लघु तथा मझोले उद्योग मंत्री श्री प्रताप षाडंगी तथा सम्मानित अतिथि के रुप में सिक्किम राज्य सरकार के खेल,युवा कल्याण ,शिक्षा,भूराजस्व तथा आपदाप्रबंधन मंत्री श्री कुंगा नीमा लीप्चो , सिक्किम राज्य सरकार के एडिशनल चिफ सेक्रेटरी श्री जी पी उपाध्याय, सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री हेमंत कुमार गोयल तथा कुलपति सय्यद समिमुल हसन आदि उपस्थित थे। सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रति अपने आभार प्रदर्शन में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विश्वविद्यालय ने उनकी लगभग 30 सालों की निःस्वार्थ सामाजिक तथा शैक्षिक असाधारण सेवाओं के लिए उन्हें आज मानद डाक्टरेट की डिग्री   प्रदान की  जिसके लिए वे हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।विश्वविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि वे अपने युवाओं को दया,सहानुभूति और निःस्वार्थ सामाजिक सेवा का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दें जिससे कि युवावर्ग जब अपने कर्मक्षेत्र में उतरें तो वे भारत के एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने आपको निःस्वार्थ समाजसेवा में भी लगाएं। प्रोफेसर सामंत को उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password