Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी कीट-कीस ने बढाया सहयोग का हाथ

भुवनेश्वर, 14.05.2021: अशोक पाण्डेय

कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत की दूरदर्शिता के बदौलत भुवनेश्वर स्थित विश्व की सबसे बडे शैक्षिक संस्थान कीट-कीस ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी सहयोग का हाथ स्वेच्छा से बढाया है। इस वर्ष ओडिशा में लोकडाऊन के दौरान अबतक कोरापुट़, मलकानगिरि, रायगडा, नवरंगपुर, कालाहाण्डी, बलंगीर, सबंलपुर, सोनपुर, सुंदरगढ, केंदुझर, मयूरभंज, कंधमाल, बौध, गंजाम तथा गजपति आदि कुल 13 जिला मुख्यालयों में जिला मुख्यालयों के अधिकारियों की उपस्थिति में कीट-कीस की ओर से पका हुआ हाईजेनिक लंच प्रतिदिन जरुरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है जिसकी निगरानी स्वयं प्रोफेसर अच्युत सामंत करते हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रोफेसर अच्युत सामंत की ओर से तथा ओडिशा सरकार के सहयोग से ओडिशा में कीम्स कोविद-19 अस्पताल समेत अन्य तीन कोविद-19 अस्पताल खोले गये। उन अस्पतालों में कीम्स की ओर से दक्ष डाक्टरों,नर्सों तथा पारामेडिकल स्टाफों को तैनात किया गया। ओडिशा के पूजकों,साधु-संन्यासियों,कोरोनायोद्धाओं जिनमें शामिल थे पुलिस,नर्सें,पारामेडिकल स्टाफ,सफाईकर्मी ,आवारा पशुओं तथा बंदरों-कुत्तों को समेत जरुरतमंदों को कोविद-19 सहायता सामग्री समेत भोजन आदि की नियमित आपूर्ति की गई।इस वर्ष 2021 में भी भुवनेश्वर में कीट-कीस की ओर से 05मई से लेकर कूक्ड फुड के रुप में लंच –डीनर तैयार कर भुवनेश्वर में बुद्धनगर लिप्रोसी कालनी,मंचेश्वर जगन्नाथ लिप्रोसी कालनी,केहारीनगर स्वपना ट्रस्ट तथा सत्यनगर नेत्रहीन संघ में प्रतिदिन आपूर्ति कराई जा रही है। जो 19मई तक चलेगा। प्रोफेसर अच्युत सामंत के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उनकी सहायता सेवाएं अनवरत तबतक चलती रहेगी जबतक कोरोना का संक्रमण ओडिशा से पूरी तरह से खत्म न हो जाय।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password