भुवनेश्वरः18मईःअशोक पाण्डेय
18मई को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,ओड़िशा इकाई द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,मुख्यालय,नई दिल्ली ने अपने प्राण वायु सेवा राहत कोष, आई॰वी॰एफ़ से ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर खरीदकर ओड़िशा प्रांतीय इकाई को भेजा गया है जिसका तत्काल लाभ यहां के जरुरतमंद लोगों को मिलना आरंभ हो चुका है। अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,ओड़िशा प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ,प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रामा प्रसाद पात्र,कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रहलाद खण्डेलवाल,संयुक्त महासचिव त्तृप्तिबाला पात्रो आदि उपस्थित थे। आज से ओड़िशा प्रांतीय इकाई ने ऑक्सीजन का भण्डारण भी आरंभ कर दिया है। ओडिशा में इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी जरूरतमंद साथियो को अब ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर इस्तेमाल के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,ओड़िशा प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व और विशेषकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल को कोटिशः हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।गौरतलब है कि जब-जब भी ओडिशा में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आईं हैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,ओड़िशा प्रांतीय इकाई ने उस दौरान बढचढकर सहयोग दिया है।
अशोक पाण्डेय
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, ओड़िशा प्रांतीय इकाई ने कोरोना महासंक्रमण काल में तत्काल आरंभ किया प्राण वायु सेवा
