भुवनेश्वरः02जूनःअशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविड-19 लंगर सेवा से जुडे श्री सतपाल सिंह ने पहली जून को यह जानकारी दी कि पिछली 05मई,2021 से भुवनेश्वर गुरुद्वारा द्वारा आरंभ की गई फ्री कोविड-19 लंगर सेवा में पिछले चार-पांच दिनों से फ्री फुड पैकेट आपूर्ति में काफी कमी देखी जा रही है। पहले कोविद -19 मरीजों के घर पर उनके स्वयं के निवेदन पर गुरुद्वारा की ओर से प्रतिदिन लगभग 300-300 लंच-डीनर पैकेट की निःशुल्क आपूर्ति होती थी लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से बडी मुश्किल से प्रतिदिन मात्र लगभग 200-200 लंच-डीनर पैकेट की आपूर्ति ही हो रही है। श्री सतपाल सिंह ने बताया कि गुरुनानकदेवजी ने एक ही बात कही है कि हमसब भक्तों को गुरुनानकदेवजी की इच्छा को ही अपनी इच्छा मानकर मानवसेवा करते रहना चाहिए। मानवसेवा से बढकर और कोई सेवा नहीं है।सभी भुवनेश्वरवासी कोरोनासंक्रमण से जल्द से जल्द मुक्त होकर आन्नदमय तथा सुखी सामान्य जीवन व्यतीत करें, यही गुरुनानकदेवजी से उनकी प्रार्थना है।
अशोक पाण्डेय