भुवनेश्वरः02जूनःअशोक पाण्डेयः
अमूल्य जीवन आहार फाउण्डेशन,कटक की ओर से मिली जानकारी के आधार पर 02जून को फाउण्डेशन की ओर से फ्री जीवन आहार सेवा के तहत 29वें दिन भी आचार्य हरिहर कैंसर संस्थान, कटक में जरुरतमंदों को 450 लंच-पैकेट प्रदान किया गया। लंच में पका हुआ चावल और डालमा का पैकेट था। गौरतलब है कि अबतक फाउण्डेशन की ओर से एस.सी.बी मेडिकल कालेज, कटक, आदिवासी बाहुल्य मुण्डासाही, कटक, आचार्य हरिहर कैंसर संस्थान, कटक समेत पूरे कटक में जरुरतमंदों को पिछले 29दिनों से प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के फ्री भोजन तैयारकर उसका पैकेट प्रदान किया जा रहा है। अमूल्य जीवन आहार फाउण्डेशन के श्री अविनाश खेमका का सभी से यह विनम्र निवेदन है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कटक जनपद का एक भी व्यक्ति भूखा न सोये,अमूल्य जीवन आहार फाउण्डेशन की ओर से फ्री जीवन आहार सेवा का लाभ आनेवाले प्रत्येक दिन में अधिक से अधिक लोग अवश्य उठाएं।
अशोक पाण्डेय