भुवनेश्वरः23जूनःअशोक पाण्डेयः
तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के नये सत्रः2021-22 के अध्यक्ष बने श्री विवेक बेताला।यह निर्णय तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के आयोजित वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से लिया गया। चयनित अन्य पदाधिकारियों में दो उपाध्यक्ष बने श्री मोहित दुग्गड और श्री विशाल दुग्गड। श्री दीपक सामसुखा को सचिव बनाया गया। श्री नरेंद्र नाहटा बने कोषाध्यक्ष। दो उपसचिव बने श्री दिलीप मणोत तथा श्री मनीष दधोङिया। श्री रोशन पुगलिया बने संगठन सचिव। नई कार्यकारिणी में 17 उत्साही युवाओं को लिया गया। आयोजित युवक परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तेयुप भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष बने श्री विवेक बेताला को उनके नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं तथा बधाइयां दीं तथा उनकी पूरी टीम को सभी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री रतन मणोत ने अपनी शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक कार्य में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। परिषद के नये अध्यक्ष विवेक बेताला ने सम्पूर्ण समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में सभी के सहयोग की अपेक्षा की।
अशोक पाण्डेय
तेयुप भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष बने श्री विवेक बेताला
