भुवनेश्वरः03जुलाईःअशोक पाण्डेयः
“स्वप्न देखना बहुत आसान है लेकिन उसे वास्तविक रुप में साकार करना असंभव है।“-मुख्य अतिथिःश्री सुव्रतो बागची,ओडिशा कौशल विकास निगम,चेयरमैन कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर ने अपना 15वां स्थापना दिवस 02जुलाई को अपने ही प्रेक्षालय में वर्चुअल मोड में मनाया।समारोह के मुख्यअतिथि श्री सुव्रतो बागची,ओडिशा कौशल विकास निगम चेयरमैन ने कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के गत 15 सालों की कामयाबी के सफर को स्कूल के साथ-साथ कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत की असाधारण कामयाबी शून्य से शिखर तक को जोडकर बताया। उनके अनुसार-“स्वप्न देखना बहुत आसान है लेकिन उसे वास्तविक रुप में साकार करना असंभव है।“ मुख्यअतिथि के अनुसार प्रोफेसर अच्युत सामंत एक निःस्वार्थभाव समाजसेवी हैं जो अपने निजी स्वार्थों का त्यागकर बडे आकार में जनसेवा,समाजसेवा तथा लोकसेवा में अपनेआपको लगाये रखते हैं। कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर कोरोना संक्रमणकाल में भी आनलाइन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित है। कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर की चेयरपरशन डा मोनालिसा बल ने स्वागतभाषण दिया तथा स्कूल के वार्षिक प्रतिवेदन में स्कूल की सभी असाधारण उपलब्धियों को बताया। अवसर पर सम्मानित अतिथिगण में कीट-कीस-कीम्स तथा कीट के समस्त शैक्षिक -समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कोधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत, कीट-कीस की प्रेसिडेंट श्रीमती शाश्वती बल, कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के ब्राण्डएम्बेस्डर रस्कीन बोण्ड,चीफ आफ इण्टरनेशनल करिक्यूलम सह आईबीडीपी संयोजिका डा अरुणानन्दा मुखर्जी तथा श्रीमती मेरी बरुआ आदि वर्चुअल मोड में स्कूल स्थापना दिवस संदेश दिया। अंत में डा. नंदिता मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया।
अशोक पाण्डेय
कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर ने मनाया अपना 15वां स्थापना दिवस
