भुवनेश्वरः04जुलाईःअशोक पाण्डेयः
अपनी प्रशंसनीय तथा उल्लेखनीय असाधारण समाज सेवा के बदौलत युवा उद्योगपति तथा निःस्वार्थ समाजसेवी श्री अजय अग्रवाल को पहली जुलाई 2021 से लेकर अगले तीन साल के लिए निर्विरोध दूसरी बार एफटीएस,भुवनेश्वर चाप्टर का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। गौरतलब है कि श्री अजय अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान एफटीएस,भुवनेश्वर चाप्टर ने कोरोना योद्धाओं की सेवा समेत हजारों जरुरतमंदों को पके भोजन, सूखा अनाज और आक्सीजन सेवा आदि मुफ्त उपलब्ध कराया। श्री अजय अग्रवाल जब रोटरी इण्टरनेशल क्लब डिस्ट्रिक्टः3262 के रोटरी गवर्नर थे उस वक्त समाजसेवा के बडे-बडे सेवा प्रकल्पों को अमलीजामा पहनाया गया जिसे आनेवाले अनेक वर्षों तक याद रखा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के अनेक कविसम्मेलन आयोजित कराये गये।ओडिशा में अकल विद्यालयों की संख्या में अभिवृद्धि हुई। एफटीएस के सहयोगियों की संख्या बढी। श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि उनको समाजसेवा का संस्कार बाल्यकाल से ही प्राप्त है। उनके स्वर्गीय पिताजी रामदास अग्रवाल,उनके ससुर डा किशनलाल भरतिया,उनके बडे भाई श्री अशोक अग्रवाल,उनके भाई श्री अरुण अग्रवाल और स्वयं उनकी पत्नी श्रीमती ऋतु अग्रवाल आदि सभी निःस्वार्थ समाजसेवी हैं। अपनी सेवा की भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि जबतक भुवनेश्वर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है एफटीएस,भुवनेश्वर चाप्टर पूरे तन,धन और मन से भुवनेश्वर जनपद की सेवा करते रहेगा।
अशोक पाण्डेय
युवा उद्योगपति श्री अजय अग्रवाल निर्विरोध दूसरी बार बने एफटीएस,भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष
