Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उडनपरी दुती चांद के टोकियो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभ कामना

खेलप्रेमी डा.विजय खण्डेलवाल

मैं,खेलप्रेमी डा.विजय खण्डेलवाल,यह जानकर अथाह प्रसन्नता के अतिरेक से स्पन्दित हुआ कि टोक्यो ओलंपिक जो 23 जुलाई,2021 से शुरू होने वाला है उसमें भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्विद्यालय के कुल चार प्रतिनिधिः उडनपरी दुती चंद, सीए भवानी देवी, शिवपाल सिंह और कीम्स के मेडिसिन डॉक्टर डॉ सुदीप सतपथी शामिल हो रहे हैं । इसके लिए तो मैं सबसे पहले कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद डा. अच्युत सामंत को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने लगभग 30सालों के त्याग तथा कठोर परिश्रम से अपने युवाओं को इस योग्य बनाया कि वे आज ओलंपिक में जा रहे हैं। सच कहूं तो मैं कीट की विधि की छात्रा और उडनपरी दुती चांद का दिल से फैन हूं। दुती चांद की लगातार दूसरी बार ओलंपिक में सलेक्शन होना जिन्होंने अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर टोकियो ओलंपिक के लिए महिला समूह की 100 मीटर और 200 मीटर दौड प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई की हैं। यह जानकर और अछ्छा लगा कि दुती चांद, अर्जुन पुरस्कार विजेता ने अपने ही व्यक्तिगत रिकार्ड के कीर्तिमान में नई ऊंचाई प्राप्तकर 11.17 के समय के साथ 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। यही नहीं, दुती चांद द्वारा 2018 एशियाई खेलों में दो-दो रजत पदक जीतना भी एक अनूठी कामयाबी है। दुती चांद ओलंपिक में दो बार भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। मेरी समस्त शुभकामनाएं उडनपरी दुती चांद के ओलंपिक पदक के लिए है। यह भी ज्ञातव्य हो कि डा.विजय खण्डेलवाल 1980 से कटक में रहते हैं जिनका निजी शौक है ओडिशा में खेलों को प्रोत्साहित करना।ओडिशा बेसबाल संघ के अध्यक्ष,ओडिशा क्रिकेट संघ तथा भुवनेश्वर गोल्फ क्लब से जुडे खेलप्रेमी डा विजय खण्डेलवाल युवाशक्ति तथा मातृशक्ति के हिमायती हैं। वे खेलों के प्रोत्साहन के लिए हरप्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं। अब देखना बडा दिलचस्प होगा कि उडनपरी दुती चांद किसप्रकार खेलप्रेमी डा.विजय खण्डेलवाल के अरमानों को वास्तव में साकार कर पातीं हैं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password