-श्रीमती दीप्ति मिश्रा.प्रोग्राम हेड
भुवनेश्वरः10जुलाईःअशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर दूरदर्शन केन्द्र की प्रोग्राम हेड श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने आमंत्रित ओडिया,संस्कृत,हिन्दी और अंग्रेजी कमेण्टेटर्स ब्रीफिंग सत्र को संबोधित करते हुए यह बताया कि कोरोना गाइडलाइंस के तहत 12जुलाई को रथयात्रा के दिन अपने भुवनेश्वर दूरदर्शन के स्टूडियो से ही पुरी बडदाण्ड की रथयात्रा का सीधा प्रसारण करेगा। दूरदर्शन सभी क्षेत्रीय ओडिया चैनलों को भी पुरी से फिडबैक मुहैया कराएगा। प्रसारण ओडिया और संस्कृत-हिन्दी-अंग्रेजी में एकसाथ सुबहः6.00 बजे से सायंकालः5.00 बजे तक होगा। नेशनल टेलीकास्ट को डीडीभारती पर होगा। बाहुडा यात्रा का 20जुलाई को डीडी ओडिया पर सीधा प्रसारण सुबहः8.30बजे से सायंकालः5.00 बजे तक होगा। सोना वेष का सीधा प्रसारण 21जुलाई को डीडी ओडिया पर अपराह्नः3.00 बजे से लेकर सायंकालः7.00 बजे तक और जबतक सोना वेष की औपचारिकता पूरी होने तक। 22जुलाई को अधरपडा का डीडी ओडिया पर सीधा प्रसारण सायंकालः 5.00 बजे से लेकर रात्रिः8.00 बजे तक होगा जबकि नीलाद्रि विजय का सीधा प्रसारण डीडी ओडिया चैनल पर 23जुलाई को अपराह्नः3.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक और जबतक कि नीलाद्रि विजय संपन्न न हो जाय। अपने कमेण्टेटर्स ब्रीफिंग सत्र में प्रोग्राम हेड श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने सभी कमेण्टेटर्स से एक ही बात कही कि सभी की कमेण्ट्री पूरी तरह से श्री जगन्नाथजी पर ,रथयात्रा के सात्विक-तात्विक विवेचन पर और जगन्नाथ संस्कृति पर पूरी तरह से केन्द्रित होनी चाहिए।
अशोक पाण्डेय