भुवनेश्वरः13जुलाईःअशोक पाण्डेय
13जुलाई को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सायंकालः5.00 बजे भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टोकियो ओलंपिक में जानेवाले कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर की तेज धाविका दुती चांद समेत 126 खिलाडियों को “खिलाडी मेडल पाने के तनाव से मुक्त होकर अपने-अपने बेहतर खेल प्रदर्शन पर ही फोकस करें।“ का गुरुमंत्र दिया। गौरतलब है कि टोकियो ओलंपिक 23जुलाई से लेकर 08अगस्त,2021 तक टोकियो में आयोजित हो रहा है। यह पहला मौका होगा कि भारत के एकमात्र कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर से कुल चार प्रतिनिधिः दुती चांद,सीए.भवानी देवी, शिवपाल सिंह तथा फीजियोथ्राफी डाक्टर सुदीप सतपथी मास्को के लिए रवाना होंगे। इण्डियन कंटीजेंट दल में कुल 201 सदस्यों को भी प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं दीं। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी,भारत के सूचना तथा प्रसारण,युवा मामले तथा खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर तथा श्री किरेन रिजिजू भारत के कानून तथा न्याय मंत्री आदि के प्रति अपनी ओर से तथा अपने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के चारों प्रतिनिधियोः दुती चांद,सीए.भवानी देवी, शिवपाल सिंह तथा फीजियोथ्राफी डाक्टर सुदीप सतपथी की ओर से आभार व्यक्त किया।
अशोक पाण्डेय
टोकियो ओलंपिक में जानेवाले भारत की तेज धाविका दुती चांद समेत 126 खिलाडियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गुरुमंत्रः“खिलाडी मेडल पाने के तनाव से मुक्त होकर अपने-अपने बेहतर खेल प्रदर्शन पर ही फोकस करें।“
