अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,कटक शाखा एवं बीजू जनता दल युवा संगठन “जीवन बिंदु” के सम्मिलित प्रयास से 25 जुलाई 2021, रविवार को आलम चंद बजार स्थित श्याम बाबा मंदिर में *मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष एवं मारवाड़ी महिला समिति कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सम्पत्ति मोड़ा एवं बीजू युवा जनता दल राज्य सचिव सौम्यदीप घोष के नेतृत्व में संपादित किया गया। कोरोना महामारी की इस कठिन परिस्थिति में जहां रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, उस वक्त ब्लड बैंकों में रक्त की कमी बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रक्त संग्रहित करने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया।
बीजू जनता दल के *राज्य सभा सांसद श्री सुभाष सिंह नें फिता काटकर एवं कटक के पूर्व विधायक एवं बीजू जनता दल के कटक प्रेसिडेंट श्री देवाशीष सामंतराय नें दीप प्रज्वलन करके रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया।
समाज के काफी प्रतिष्ठित व्यक्तियों नें इस शिविर में उपस्थित रह कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं रक्तदान के प्रति और अधिक जागरूकता लाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करना अति महत्वपूर्ण बताया।इस शिविर में 55 युनिट रक्त संग्रह किया गया।”जीवन बिंदु” संस्था के साथ इस शिविर का आयोजन करने में बीजू जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष एवं आ,भा, मा,म,स की महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती संपत्ति मोडा का प्रयास ,मेहनत एवं सहयोग सराहनीय रहा। जीवन बिंदु संस्था के युवाओं का समर्पण एवं सहयोग काबिले तारीफ था।
सम्मानित अतिथि श्री मधुसूदन साहू, श्री नथमल चेनानी जी ,समाजसेवी अविनाश खेमका, श्याम सुंदर मोड़ा सुनील मुरारका शैलेश वर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जन,एंजेल संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी,मातृशक्ति कटक के पदाधिकारी, लायंस पर्ल, लायंस प्राइड, सैल्यूट तिरंगा कटक के पदाधिकारी इत्यादि सभी ने उपस्थित रहकर शिविर आयोजकों की सराहना की l
इस शिविर में सभी रक्तदान करने वाले को i am proud blood donor, मौके पर ही फोटो उतार कर दी, जो की विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा राष्ट्रीय रक्तदान प्रमुख संध्या जी अग्रवाल की उपस्थिति में, कटक शाखा की पूर्व अध्यक्षा चंदा संतुका, अध्यक्ष रमा बजाज के नेतृत्व, सचिव अर्चना चौधरी एवं शाखा रक्तदान प्रमुख रितु मोडा के तत्वावधान में शिविर का संचालन सुचारू रूप से किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा सह सचिव बबिता अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्या रेखा धानुका, अनिता चौधरी, मीरा सांगानेरिया, किरण सुल्तानिया ,कविता संतुका एवं बीजू युवा जनता दल के युवाओं का परिश्रम एवं योगदान सराहनीय रहा।
सम्पत्ति मोड़ा ने श्याम बाबा मंदिर के ट्रस्टी का आभार व्यक्त करते हुए श्री पवन चौधरी जी का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने की प्रारंभ से अंत तक हर कार्य में पूर्ण सहयोग किया l