भुवनेश्वरः26जुलाईःअशोक पाण्डेयः
कोविड गाइडलाइंस के पूर्ण अनुपालन के साथ सोमवार,26जुलाई से ओडिशा सरकार की 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की काल्सेज पुनः आरंभ हो गई। तीन महीने के अंतराल के बाद खुली कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम आंकी गई। लेकिन स्कूलों की साफ-सफाई तारीफ के योग्य नजर आईं।ये कक्षाएं पूरे ओडिशा में सोमवार को केन्द्रापाडा जोन छोडकर जहां पर कर्फ्यू लगा है, दिन के 10.00 बजे से लेकर 1.30 बजे अपराह्न तक चलीं। सभी छात्र-छात्राएं अपने चेहरे पर मास्क लगाये तथा अपने हाथों को सेनेटाइज करके कक्षा अटेण्ड किये। वहीं स्कूलों के वाशरुम में पर्याप्त हाथ धोनेवाले साबुन तथा पानी आदि उपलब्ध थे। 10वीं और 12वीं के सभी शिक्षक भी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालनकर अपनी-अपनी कक्षाएं पूरी खुशी तथा ईमानदारी से लीं। छात्र-छात्राओं की सीटिंग व्यवस्था में दो गज की दूरी का खयाल रखा गया था।स्कूल जाते-आते छात्र-छात्राओं के चेहरे पर स्कूल जाने की वास्तविक खुशी आंकी गई।छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी स्कूल खुलने के पहले दिन प्रसन्न नजर आये।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा की 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की काल्सेज 26जुलाई से पुनः हुई आरंभ
