भुवनेश्वरः28जुलाईःअशोक पाण्डेयः
मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने वर्षः2020 और 2021 में कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान अपने स्थानीय कार्यालय मारवाड़ भवन से तथा अपनी सामाजिक सेवा व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया और जो आज भी लगातार चल रहा है। मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष, श्री संजय लाठ ने बताया कि सोसायटी के कोरोना मरीज-सेवा प्रकल्प में उनके साथ स्थानीय मारवाडी महिला समिति, आपणो परिवार, मारवाड़ी युवामंच,श्रीपरशुराम मित्रमंडल व अन्य घटक एवं समस्त माननीय समाजबंधुओं ने मिलकर उनको सहयोग किया जिसके लिए वे उनसभी के प्रति आभारी हैं। उस दौरान सोसायटी द्वारा नवगठित “MS Covid care committee” के कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों ने समर्पित सेवाभाव से अपने कार्य का निष्पादन किया । पूर्ण सहयोग दिया। कार्यसंपादन के साथ-साथ समाजबंधुओं ने उनके सेवा कार्य से प्रेरित होकर यथासंभव सहयोग दिया। ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर के दानदाता रहे श्री रोहित सराफ जिन्होंने कुल 6,श्री पवन गुप्ता ने 2,श्री ललित कुमार अग्रवाल ने 2,श्री परशुराम मित्र मंडल ने 1,मारवाड़ी महिला समिति ने 1,श्री संजय लाठ ने 1,GPIL(Gupta Power) ने 1,श्री कैलाश अग्रवाल(Ganpati Laminate) ने1,लखोटिया जी ने 1,श्री प्रकाश टिबरेवाल ने 1 और श्री रामप्रताप खेरिया ने 1 ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर सोसायटी को भेंट की। गैस सिलिंडर के (On refundable basis after Covid) दानदाता रहे-श्री राम गोपाल शर्मा(Unique Distributor)-40 सिलिंडर।फ्लोमीटर दानदाता रहे-श्री दीवान चंद गर्ग,श्री ओ. पी. मिश्रा और श्री सुनील सरलिया। नगद(Cash)दानदाता रहे-श्री सुरेंद्र झुंझुनुवाला-50000/-,मारवाड़ी महिला समिति-30000/-,श्री मनसुख सेठिया-11000/-,श्री लालचंद मोहता-11000/-, M/s गुप्तापावर – 11000/-,श्री हनुमान मल ललानी-5100/-,श्री विनय चौधरी- 5100/-,श्री विनय चंद कोठारी-5100/- और डॉ राधेश्याम अग्रवाल-5000/-।उन सभी माननीय दान दाताओं के प्रति श्री संजय लाठ,अध्यक्ष आभारी हैं। उनके अनुसार और भी अनेक समाज बंधुओं ने उनको सहयोग का आश्वासन दिया है । श्री संजय लाठ,अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनकी सेवाएं समाज तक सीमित नहीं थी इसीलिए उनको समाज के बाहर से भी अनेक लोगों द्वारा सहयोग मिला। कुछ लोगों ने तो सोसायटी के सेवा कार्यों से प्रसन्न होकर उनको आर्थिक सहयोग प्रदान किया है ।उनके अनुसार स्वेच्छापूर्वक दान और सेवा से ही कोई समाज आगे बढ़ता है। अतः सभी का उन्होंने हार्दिक आभार जताया।सोसायटी को इस सेवा काम के लिए आज भी जो मुक्त हस्त से नगद दान देना चाहें,वे उनका स्वागत करते करेंगे। श्री संजय लाठ,अध्यक्ष चाहते हैं कि दानदाता स्वयं आगे आकर उनका हौंसला बढ़ा सकते हैं इसके लिए सोसायटी उनके प्रति सदा आभारी रहेगी।अंत में श्री संजय लाठ,अध्यक्ष,करवाडी सोसायटी ,भुवनेश्वर ने अपने सभी पदाधिकारियों,कार्यकारिणी के सदस्यों,परामर्शदाताओं तथा सदस्यों के प्रति विशेष रुप से आभारी हैं।
अशोक पाण्डेय