Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

नालको की वित्तीय वर्षः2021-22 के प्रथम तिमाही में शुद्ध आयः347.73करोड रुपये तथा विक्री राजस्व में 79.2प्रतिशत की वृद्धि

भुवनेश्वरः7अगस्तःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा भुवनेश्वर स्थित एल्यूमिना तथा एल्यूमिनियम उत्पादक तथा निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड नवरत्न नालको ने वित्तीय वर्षः2021-22 के प्रथम तिमाही में शुद्ध आयः347.73करोड कमाया जबकि विक्री राजस्व में 79.2प्रतिशत की वृद्धि की है।06अगस्त को भुवनेश्वर में आयोजित निदेशकमण्डलों की बैठक में यह जानकारी दी गई।नवरत्न नालको के अध्यक्ष सह प्रबंधकनिदेशक श्री श्रीधर पात्र ने इसका पूरा श्रेय कंपनी के कार्यसंस्कृतिसंपन्न कर्मचारियों के सामूहिक तथा समर्पणपूर्ण कार्य को दिया है। यह भी सच है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी नवरत्न नालको ने कच्चे माल ,जनशक्ति एवं विपणन पहलों की रणनीतिक योजना के साथ-साथ लागत कम करने पर केन्द्रित रहते हुए संस्थागत सफलता की ओर बढने में सफल रहा है। इसके लिए सीएमडी ,नवरत्न नालको श्रीधर पात्र ने भारत सरकार के खान मंत्रालय तथा ओडिशा राज्य सरकार के सतत सहयोग के लिए भी आभार जताया है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password