Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कटक मारवाडी समाज गौरवः एसजीबीएल इण्डिया लिमिटेड के प्रबंधनिदेशकः श्री शंकर गुप्ता के जन्मदिन पर विशेषः

भुवनेश्वरः10अगस्तःअशोक पाण्डेयः
10अगस्त,1967 को जन्मे कटकनिवासी श्री शंकर गुप्ता एसजीबीएल इण्डिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। वे एसजीबीएल कंपनी समूहःएसजीबीएल मलटीएक्ट, एसजीबीएल रीटेल्स प्राइवेट लिमिटेड, एसजीबीएल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, एसजीबीएल मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, एसजीबीएल रीयल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, एसजीबीएल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एसजीबीएल ब्रिक्स पवेर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा एसजीबीएल ओटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के भी प्रबंधनिदेशक हैं।इतनी कम उम्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूनेवाले श्री शंकर गुप्ता कटक के अनेक अत्याधुनिक माल्स,मल्टीप्लेक्स,रेसीडेंसीयल एपार्टमेंट, रीटेल चेन शाप,टेलीकाम तथा सी एण्ड एफ डिस्ट्रीव्यूशन जगत के एक विश्वसनीय व्यक्तित्व हैं जिनके चेहरे पर सदा मुसकराहट देखने को मिलती है। वे बीएसएनएल राष्ट्रीय फ्रेंचाइजी महासंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन,क्रेडाई कटक के प्रेसिडेंट,भारत सरकार के टेलीकाम ऐडवाइजरी बोर्ड के सदस्य,डीआरयूसीसी के कमेटी सदस्य,रीटेल एसोसियेशन आफ इण्डिया के सदस्य,सीआईआई के सदस्य,उत्कल चैंबर्स आफ कमर्स ओडिशा के कार्यकारिणी के सदस्य, फीक्की के सदस्य तथा ओडिशा कंज्यूमर्स प्रोटेक्शन काउंसिल के सदस्य भी हैं।श्री शंकर गुप्ता के कारोबारी जीवन की कामयाबी का श्रेय उनके बाल संस्कार तथा माता-पिता के दिव्य आशीर्वाद को पूर्णतः जाता है। कटक नीमचौडी श्री श्रीनिवासजी गुप्ता-परिवार की सामूहिक जिम्मेदारी ने श्री शंकर गुप्ता को एक कामयाब युवा कोरोबारी बना दिया है। एक सफल दूरदर्शी तथा कार्यसंस्कृतिसंपन्न श्री शंकर गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर बताया कि वे सद्गुरु,माता वैष्णो देवी,श्री जगन्नाथ भगवान,भगवान पशुपति नाथ तथा महाप्रभु लिंगराज की अटूट भक्ति में अपने आपको आजीवन लगाये हुए हैं जिनके आशीष उनको प्राप्त हैं।श्री शंकर गुप्ता की निःस्वार्थभाव की जनसेवा,लोकसेवा और समाजसेवा ने उनको सदा प्रसन्न रहना सिखाया है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल में उनका अपने जन्मदिन पर एक ही संदेश रहा कि जिस प्रकार वे अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाते हैं और आज भी नहीं मनाये। आज के दिन वे अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों के चेहरे पर मुसकराहट दिलाने का सफल प्रयास किया ठीक उसी प्रकार सभी समाजसेवी प्रसन्न चित्त होकर यथासंभव सेवाकार्य करें।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password