Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने ओडिया हाकी ओलंपियन बीरेन्द्र लाकडा और अमित रोहिदास को दिया ढाई-ढाई करोड रुपये का कैश इनाम तथा ओडिशा पुलिस विभाग में डीएसपी की नौकरी

भुवनेश्वरः11अगस्तःअशोक पाण्डेयः
11अगस्त को स्थानीय कलिंग स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक में हाकी पुरुष और महिला भारतीय टीम में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करनेवाले दीप ग्रास इक्का,नमिता टोप्पो,बीरेन्द्र लाकडा तथा अमित रोहिदास का ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने प्रदेश सरकार की ओर से भव्य नागरिक अभिनन्दन किया जिन्होंने टोकियो में हाकी जगत में नया कीर्तिमान स्थापितकर ओडिशा का मान बढाया है। मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने ओडिया हाकी खिलाडी ओलंपियन बीरेन्द्र लाकडा और अमित रोहिदास को ढाई-ढाई करोड रुपये का कैश इनाम दिया तथा ओडिशा पुलिस विभाग में डीएसपी की नौकरी भी। साथ ही साथ उन्होंने ओडिया महिला हाकी खिलाडी दीप ग्रास इक्का तथा नमिता टोप्पो के हाकी खेल प्रदर्शन की भी तारीफ की।गौरतलब है कि भारतीय हाकी महिला टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहली बार पहुंची तथा बेहतरीन खेल की नुमाइशीकर सभी का दिल जीत लिया।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के हाकी खिलाडियों से और अधिक मेहनत,लगन,सघन व सतत प्रशिक्षण तथा आत्मविश्वास के साथ खेलने का संदेश दिया और यह भी आश्वासन दिया कि ओडिशा राज्य सरकार महिला-पुरुष हाकी खिलाडियों को हरप्रकार से पूर्ण सहयोग देगी।भारतीय पुरुष हाकी टीम के उप कप्तान बीरेन्द्र लाकडा तथा भारतीय महिला हाकी टीम की उप कप्तान दीप ग्रास इक्का ने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को अपने अपने-अपने पुरुष तथा महिला हाकी टीम के सभी खिलाडियों के हस्ताक्षरवाली टीम जर्सी सादर भेंट की जिसे मुख्यमंत्री ने सानन्द स्वीकार कर लिया। अवसर पर ओडिशा प्रदेश के खेल तथा युवा कल्याण मंत्री श्री तुषारकांति बेहरा,ओडिशा हाकी प्रोमोशन के चेयरमैन श्री दिलीप तिर्की,सेक्रेट्री 5-टी श्री वी.के.पाण्डेयन,प्रदेश सरकार के खेल विभाग के सचिव श्री आर.विनील कृष्णा आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password