Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने किया टोक्यो ओलंपिक के महिला-पुरुष हाकी खिलाडियों का शानदार अभिनन्दन

भुवनेश्वरः17अगस्तःअशोक पाण्डेयः
हाकी खेलप्रेमी ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने टोक्यो ओलंपिक के महिला-पुरुष हाकी खिलाडियों का शानदार अभिनन्दन करते हुए यह उद्घोषणा की कि ओडिशा सरकार अगले 10 वर्षों के लिए महिला-पुरुष हाकी खेल के प्रायोजन का जिम्मा स्वयं ले रही है। आयोजित अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि श्री नवीन पटनायक की आगवानी ओडिशा के खेल तथा युवा कल्याण मंत्री श्री तुषारकांति बेहरा,श्री दिलीप तिर्की,चेयरमैन ओडिशा हाकी प्रोमोशन कांउसिल तथा श्री आर.विनील कृष्णा,सचिव,ओडिशा खेल तथा युवा कल्याण विभाग आदि ने किया। इसके लिए भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल तथा भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान जिनके कुशल नेतृत्व में टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक मिला है,दोनों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक हाकी खिलाडी को 10 लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रत्येक सपोर्टिंग स्टाफ को पांच लाख ऱुपये का नगद पुरस्कार प्रदानकर उनका हौंसला बढाया।वहीं मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के सम्मान में प्रत्येक हाकी खिलाडी ने अपनी-अपनी ओर से अपने हस्ताक्षर किये हुए फ्रेम्ड जर्सी उन्हें भेंट की।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने यह कहा कि आपसबों ने पुरुष-महिला हाकी टीम के प्रत्येक सदस्य ने बेहतरीन हाकी खेलकर मेरा तथा समस्त भारतवासियों का दिल जीत लिया है। गत लगभग चार दशकों के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका रहा जिसमें भारतीय पुरुष हाकी टीम ने कांस्य पदक जीता है।वहीं महिला हाकी टीम ने भले ही सेमीफाइनल ब्रिटेन से हार गई पर सभी हाकी खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बावजूद भारतीय महिला-पुरुष हाकी टीम का खेल प्रदर्शन लाजवाब रहा।मुख्यमंत्री ने जोर देकर यह कहा कि ऐसा लगता है कि हाकी महिला-पुरुष टीम का संबंध ओडिशा राज्य सरकार के साथ अन्योन्याश्रित है। अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 13 अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये जिनमें सबसे अधिक गोल करनेवाले पुरुष हाकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह,पीआर श्रीजेश,नीलकण्ठ शर्मा,रुपीन्दरपाल सिंह तथा अमित रोहिदास आदि शामिल थे। इसीप्रकार महिला हाकी टीम की गुरजीत कौर तथा वंदना कटारिया, सविता पुनिया,रानी रामपाल,नवनीत कौर,दीपप्रास इक्का,पी.सुशीला चानु आदि पुरस्कृत मुख्य खिलाडी थे।अवसर पर भारतीय हाकी परिसंघ के अध्यक्ष डा नरिन्दर ध्रुव बात्रा, ओडिया डाक्टर जिसने टोक्यो ओलंपिक में ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया था कर्नल विभू कल्याण नायक, भारतीय हाकी परिसंघ के महासचिव श्री ज्ञानेन्द्रो नीनगोमबाम, भारतीय हाकी परिसंघ के सीइओ रजिन्दर सिंह तथा इलीना नोरमन आदि को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।सच कहा जाय तो आयोजित अभिनन्दन समारोह में सभी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक की हाकी खेल के प्रति उनकी दूरदर्शिता तथा असाधारण सहयोग आदि की उन्मुक्त कण्ठ से सराहना की।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password