भुवनेश्वरः22अगस्तःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर के अत्याधुनिक इस्प्लानेड माल, कटक-पुरी रोड के ग्राउण्ड तल पर हाल ही में ओडिशा,भुवनेश्वर के नये प्रथम वनप्लस इक्सपीरियेंस स्टोर का उद्घाटन ओडिशा विधानसभा के स्पीकर श्री सूर्यनारायण पात्र ने किया। अवसर पर वनप्लस के फ्रेंचाइजी पुंटा इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के श्री अभिषेक पोद्दार तथा अनेक गणमान्य आमंत्रित मेहमान उपस्थित थे। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नये आऊटलेट में वनप्लस के सभी अत्याधुनिक मोडेल तथा एसेसरीज आदि उपलब्ध हैं। वहीं वनप्लस के ग्राहकों ने बताया कि यह नया आऊटलेट पूरे ओडिशा के वनप्लस मोबाइल प्रेमियों के लिए सबसे बडी उपलब्धि है।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा के नये प्रथम वनप्लस इक्सपीरियेंस स्टोर का उद्घाटन ओडिशा विधानसभा के स्पीकर श्री सूर्यनारायण पात्र ने किया









