भुवनेश्वर:२७अगस्त:अशोक पाण्डेय
नेत्रदान पखवाड़े का राष्ट्रीय स्तर पर आगाज़ करने के लिए, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख, संध्या अग्रवाल ने 27 अगस्त को एक वेबीनार का आयोजन किया है |इसके द्वारा पूरे राष्ट्र मैं कार्यरत 20 प्रदेशों की सदस्याओं में *नेत्रदान क्यों, कब और कैसे किया जाए* इसके विषय में विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी एवं इस , संवेदनशील विषय से सभी को अवगत कराया जाएगा | देश की सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर शिल्पाजी अग्रवाल द्वारा सभी को प्रेरित भी किया जाएगा।
अशोक पाण्डेय
राष्ट्रीय स्तर पर नेत्र दान का आगाज
