भुवनेश्वरः07सितंबरःअशोक पाण्डेयः
07सितंबर को स्थानीय नेत्रहीन संघ सभागार में राणी सती दादी मण्डली,भुवनेश्वर की अध्यक्षा श्रीमती सीमा अग्रवाल,फारेस्ट पार्कवाली के कुशल नेतृत्व में सर्व कल्याण के लिए सभी महिला सदस्यों के सहयोग से एक दिवसीय मंगलपाठ आयोजित हुआ।लगभग दो सालों के अन्तराल के उपरांत आयोजित मंगलपाठ में मुख्य यजमान के रुप में श्रीमती निधि अग्रवाल (मानसी बुटिक)श्रीमती मीना अग्रवाल तथा श्रीमती मंजु अग्रवाल(शिवाजी आप्टीकल) ने सपति योगदान दिया तथा मां का आशीष लिया। राणी सती दादी मां – भक्तों से खचाखच भरे सभागार में मां के दिव्य दरबार में राणीसती दादी मां को एक-एककर सभी भक्तगण आ-आकर उन्हें घी की आहूति दिये तथा दादी मां से सर्वमंगल का आशीर्वाद लिये। आमंत्रित स्थानीय भजन गायकी मण्डली ने अपने सुमधुर स्वर में राणीसती दादी मां को प्रसन्न करने हेतु तथा अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाने के लिए निवेदन स्परुप अनेक भजन गाये। आयोजन को सफल बनाने में राणीसती दादी मण्डली,भुवनेश्वर के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा जबकि दादी मां के दर्शन करते हुए सुनीता,साधना,शकुंतला,किरन,कुसुम,मंजु,स्वेता तथा सुमित्रा आदि जैसे अनेक महिला भक्तों को देखा गया। आयोजन के अंत में सभी ने दादी मां का प्रसाद लिया।
अशोक पाण्डेय
राणीसती दादी मण्डली, भुवनेश्वर द्वारा मंगलपाठ आयोजित
