“कीट में दोनों के नाम पर दो स्टेडियम भी बनेगा तथा दोनों को कीट-कीस डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर की ओर से मानद डाक्टर आफ लीटरेचर की डिग्री से सम्मानित भी किया जाएगा।“
–प्रोफेसर अच्युत सामंत,
प्राणप्रतिष्ठाता-कीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद
भुवनेश्वरः20सितंबरःअशोक पाण्डेयः
20सितंबर का दिन भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब प्राणप्रतिष्ठाताःकीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आयोजित अभिनन्दन समारोह में कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के सभी शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में टोक्यो पाराओलंपियन बैडमिंटन स्वर्णपदक विजेता श्री प्रमोद भगत तथा कीट की विधि की छात्रा उडनपरी दुती चान्द जिसने दो बार ओलंपिक में कीट के साथ-साथ ओडिशा,भारत का प्रतिनिधित्वकर प्रोफेसर अच्युत सामंत का गौरव बढाया है, दोनों ओलंपियनों का सबसे पहले कीट की ओर से यादगार अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ। साथ ही साथ प्रोफेसर अच्युत सामंत द्वारा दोनों के नाम पर “कीट में दो स्टेडियम भी तैयार होगा तथा दोनों को कीट-कीस डीम्ड विश्वविद्यालयों की ओर से मानद डाक्टर आफ लीटरेचर की डिग्री से सम्मानित भी किया जाएगा।“ -यह उद्घघोषणा भी प्रोफेसर अच्युत सामंत द्वारा की गई। उनके अनुसार दिसंबर,2021 में कीट कैंपस-12 में पाराओलंपियन बैडमिंटन स्वर्णपदक विजेता श्री प्रमोद भगत के नाम पर एक इन्डोर स्टेडियम होगा जबकि कीट सिंथेटिक एथलेटिक स्टेडियम का नाम कीट विधि की छात्रा तथा भारत की तेज धाविका दुती चान्द के नाम पर होगा। प्रोफेसर अच्युत सामंत ने यह भी बताया कि जिसप्रकार ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायकजी पिछले कई वर्षों से ओडिशा समेत भारत में खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ,वे सचमुत प्रोफेसर अच्युत सामंत के लिए भी लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। गौरतलब है कि 2005 से कीट ने लगभग पांच हजार राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय तथा ओलंपियन खिलाडी तैयार किये हैं। अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने यह भी जानकारी दी कि नवंबर,2021 में आयोजित होनेवाले दूसरे पारावर्ल्ड चैपियनशिप में हिस्सा लेनेवाले विकलांग रखाल सेट्ठी को भी कीट की ओर से 2.7लाख रुपये कैश तथा एक ह्वीलचेयर प्रदान किया गया है। यह भी ज्ञातब्य हो कि टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद कीट की ओर से सभी पुरुष-महिला हाकी खिलाडियों तथा कीट के तीन ओलंपिक खिलाडियों को एक-एक लाख रुपये के साथ पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। आयोजित कीट अभिनन्दन समारोह के अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत, कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन महंती तथा कीट के खेल निदेशक डा गगनेन्दु दाश आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय