Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर में पहली बार आयोजित हुआ सामूहिक श्री सत्यनारायण व्रत कथा

भुवनेश्वरः23सितंबरःअशोक पाण्डेयः
आयोजक श्री विद्या मिश्रा, ,कृष्णा टीम्बरवाले के सौजन्य से स्थानीय ओडिशा गुजरात भवन,चन्द्रशेखरपुर में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से ओडिशा जनपद की सुरक्षा की मंगल कामना हेतु पहली बार आयोजित कराया सामूहिक श्री सत्यनारायण व्रत कथा। श्री अभिषेक मिश्रा सपत्नीक मुख्य यजमान के रुप में कथा पर बैठे और पूरे शांतचित्त से कथा-श्रवण किये। कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुए लगभग तीन घण्टे तक चली संगीतमयी कथा में रांची,बनारस,कटक तथा भुवनेश्वर के अनेक समुदायों के कथाप्रेमी कथा श्रवण किये। आमंत्रित विशिष्ट मेहमानों में श्री विद्या मिश्रा के कुल पुरोहित प्रोफेसर उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी,वेद विभाग एवं समन्वयक वैदिक विज्ञान केन्द्र,बीएचयू ने बताया कि इसप्रकार का आध्यात्मिक आयोजन भुवनेश्वर में कराकर श्री विद्या मिश्रा ने महाप्रभु लिंगराज भगवान,महाप्रभु जगन्नाथ जी तथा श्री सत्यनारायण भगवान का आशीष यहां के उपस्थित सभी कथाप्रेमियों को एकसाथ प्रदान करा दिया जिसके लिए वे वास्तविक रुप से बधाई के हकदार हैं। कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरेकृष्ण सतपथी ने अपने संबोधन में कोरोना काल से बचने के लिए सामूहिक श्री सत्यनारायण व्रत कथा के महत्त्व को उचित बताते हुए समय के अनुसार आयोजन को उचित बताया। आयोजक श्री विद्या मिश्रा ने सभी को अपनी ओर से बधाई दी और प्रसादसेवन कराया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password