भुवनेश्वरः26सितंबरः अशोक पाण्डेयः
24सितंबर को जयपुर,राजस्थान में आमंत्रित अखिल भारतीय शतरंज परिसंघ की केन्द्रीय तथा जेनेलर काउंसिल मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ओडिशा भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस में प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी खुलेगा। अकादमी आरंभ में कुल 100 शतरंज-छात्रों को शतरंज मास्टर तथा ग्रैण्डमास्टर तैयार करेगा जो आगे शतरंज की शिक्षा तथा प्रशिक्षण देंगे। गौरतलब है कि 2009 से ही कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करनेवाले खेलप्रेमी प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी दूरदर्शिता के बल पर जमीनी स्तर से शतरंज खेल को प्रोत्साहित करते हुए शतरंज अकादमी खोलने का काम आरंभ कर दिया था। 12साल के सतत परिश्रम के उपरांत प्रोफेसर अच्युत सामंत का सपना साकार हुआ। उन्होंने उन दिनों कुल 26लाख रुपये व्ययकर ओडिशा से शतरंज खिलाडियों को अपनी ओर से प्रशिक्षितकराकर उन्हें विश्व स्तरीय शतरंज खिलाडी बनाया। यही नहीं,विगत लगभग 12 सालों से कीट-कीस शतरंज की क्षेत्रीय,राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करते रहा है। सबसे पहले 2011 में कीट-कीस में शतरंज को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया उसके उपरांत शतरंज स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे कीट-कीस के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया जहां पर प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी खुलेगा जिसके लिए वे हृदय से आभारी हैं अखिल भारतीय शतरंज परिसंघ के अध्यक्ष श्री संजय कपूर एवं राष्ट्रीय महासचिव, श्री भरत सिंह चौहान के। प्रोफेसर सामंत ने ओडिशा शतरंज संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रंजन महंती तथा एआईसीएफ के नव निर्वाचित संयुक्त सचिव श्री देवव्रत भट्ट,सचिव तथा आईएम शेखर साहू के प्रति भी आभार जताया।
अशोक पाण्डेय
कीट-कीस में खुलेगा प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी -अध्यक्ष,श्री संजय कपूर एवं महासचिव,श्री भरत सिंह,अखिल भारतीय शतरंज परिसंघ
