भुवनेश्वरः30सितंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सीताराम चौक, जटनी में खुले प्रथम मधुकुंज जेवेलरी शोरुम का हाल ही में अवलोकन किया कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने । मधुकुंज जेवेलरी शोरुम के संस्थापक श्री सजन अग्रवाल के सादर निवेदन पर शोरुम देखने गये प्रोफेसर अच्युत सामंत का अभिवादन श्री सजन अग्रवाल और उनके भ्राता श्री रामअवतार अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र तथा जगन्नाथजी चतुर्धा देवविग्रह की सुंदर मूर्ति स्मृतिचिह्न के रुप में भेंटकर किया गया। गौरतलब है कि मधुकुंज-उद्योग समूह के संस्थापक श्री सजन अग्रवाल के पिताजी स्व.रामविलास अग्रवाल हरियाणा के शिवानी से 1951 में आकर जटनी में अपने व्यापार की शुरुआत की थी जिसे यादगार बनाने हेतु यह मधुकुंज जेवेलरी शोरुम जटनी में ही खोला गया है। इस शोरुम में सभी रेंज के सोने,चांदी तथा हीरे आदि के आभूषण किफायती दर पर उपलब्ध हैं। संस्थापक श्री सजन अग्रवाल की मेजबानी में मधुकुंज जेवेलरी शोरुम का पूर्णरुपेण अवलोकन कर तथा अच्छी खरीदारीकर प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा कि जिसप्रकार से हमसब अपनी जन्मभूमि को भूलते जा रहे हैं,ऐसे में श्री सजन अग्रवाल ने अपने स्व. पिताजी की याद में जटनी में इस प्रथम मधुकुंज जेवेलरी शोरुम को खोला है वह निश्चित रुप से एक प्रशंसनीय,प्रेरणादायक तथा ऐतिहासिक कदम है। सुनने में आया कि स्व.सीताराम अग्रवालजी मेरी तरह ही एक सरल,सहृदय और नेक इन्सान थे । जगन्नाथजी करें कि मधुकुंज उद्योग-समूह उत्तरोत्तर तरक्की करे,मेरी यही शुभकामना है। प्रोफेसर अच्युत सामंत का गर्मजोशी से स्वागत करनेवालों में सजन अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल,किशन अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल, विकाश अग्रवाल,पवन अग्रवाल , बिनय अग्रवाल ,विशाल अग्रवाल तथा किशोर वाधेर आदि शामिल थे।
अशोक पाण्डेय
जटनी के प्रथम मधुकुंज जेवेलरी शोरुम का किया अवलोकन प्रोफेसर अच्युत सामंत ने
