कटक, आज महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर पूरे देश में सेवा प्रकल्पों के साथ गांधी जयंती मनाई जा रही है, बीजू जनता दल कटक द्वारा कटक में विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए, सुबह 10 बजे गौरीशंकर पार्क में विभिन्न तरह के फूल एवं फलों के पौधे रोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सांसद श्री भर्तृहरि महताब जी, सांसद श्री सुभाष सिंह जी कटक के जिलाध्यक्ष एवं बाराबाटी पूर्व विधायक देवाशीष समानतराय जी, कटक शहर अध्यक्ष श्री मधुसूदन साहू जी, कटक की विशिष्ट समाजसेविका एवं बीजू जनता दल राज्य उपाध्यक्ष श्रीमति सम्पत्ति मोड़ा, जीवन बिन्दु कटक के संयोजक श्री रंजन बिस्वाल जी, बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यदीप घोष ,बीजू युवा जनता दल कटक सभापति मंजीत दास, राज्य सचिव जगत ज्योति
पटनायक सहित बीजू जनता दल के बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे |
कटक में कई जगहों पर सफाई कर्मियों को सम्मान करते हुए उन्हें सूखा अनाज वितरित किया गया |
कटक महानगर बीजू जनता दल द्वारा गांधी जयंती अवसर पर विभिन्न जगहों पर पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न
