Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीम्स को मिला इण्डिया टूडे हेल्थगिरि अवार्ड

भुवनेश्वरः04अक्तूवरःअशोक पाण्डेयः
गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली लोकनायक अस्पताल में इण्डिया टूडे के आयोजित सातवें सफाईगिरि अवार्ड समारोहः2021 में भुवनेश्वर स्थित कीम्स,कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज को इण्डिया टूडे हेल्थगिरि अवार्ड से नवाजा गया जिसकी उद्घोषणा एम्स दिल्ली के निदेशक डाक्टर गुलेरिया ने की।समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य तथा परिवारकल्याण मंत्री श्री मनसुख माण्डवीया के हाथों से कीम्स के प्राचार्य डाक्टर अंबिका प्रसाद महंती ने कीम्स की ओर से यह अवार्ड ग्रहण किया। गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान भारत के कुछ ही चुने हुए सरकारी एवं निजी अस्पताल सम्मानित किये गये जिनकी कोरोना संक्रमण से दौरान भूमिका असाधारण आंकी गई।कोरोना संक्रमणकाल में कीम्स में भर्ती कोविड-19 के सभी मरीजों का न केवल इलाज किया गया अपितु पूरी सहानुभूति,संवेदना और आत्मीयता से इलाज किया जिसका अवलोकन मरीजों के घरवाले टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये देखे। सबसे रोचक बात तो कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत की ओर से देखी गई जिन्होंने एक तरफ अपने कीम्स कोविड-19 के सभी डाक्टरों,नर्सों,पारामेडिकल स्टाफों तथा एक-एक मरीजों तथा उसके घरवालों से स्वयं बातकर मरीजों की दशा की जानकारी स्वयं ली तथा उनके घरवालों को दी। सच तो यह भी है कि ऐसी व्यवस्था भारत के किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में कीम्स को छोडकर कहीं भी न तो देखने को मिली न ही सुनने को मिली। समारोह में इण्डिया टूडे समूह के एडिटर इन चिफ श्री अरुण पुरी आदि भी उपस्थित थे। अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने इण्डिया टूडे के प्रति तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रति आभार जताया है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password