भुवनेश्वरः5अक्तूवरःअशोक पाण्डेयः
04अक्तूवर को सांयकाल भुवनेश्वर,जनपथ, शहीदनगर,रमादेवी कालेज के सामने भारत की विश्वसनीय सफारी ब्राण्डेड ट्रेवेल्स बैग कंपनी ने पहली बार भुवनेश्वर में अपना शोरुम खोला। सफारी कंपनी के आंचलिक प्रबंधक श्री अनिन्द्या मजूमदार,शोरुम के शाखा प्रबंधक श्री अनिर्वाण चट्टोपध्याय तथा सहायक प्रबंधक श्री मलज दास ने बिना किसी औपचारिकता के फीता काटकर नये शोरुम का उद्घाटन किया। श्री अनिन्द्या मजूमदार ने आमंत्रित स्थानीय पत्रकारों को यह जानकारी दी कि न्यू सफारी इबीओ के माध्यम से सफारी कंपनी अपने ग्राहकों के पास सीधे पहुंचना चाहती है क्योंकि सफारी का पहले से ही फ्रेचाइजी आऊटलेट राजमहल,भुवनेश्वर तथा ओडिशा के बालेश्वर में है। सफारी कंपनी अपने खुद के इस पहले शोरुम के माध्यम से अपने ग्राहकों के समीप जाना चाहती है क्योंकि लगभग दो सालों के कोरोना संक्रमण के उपरांत कंपनी भुवनेश्वर के अपने ग्राहकों को दुर्गापूजा आफर के रुप में 65फीसदी तक रियात पर सफारी ब्राण्ड के नवीनतम बैगों को बेचना चाहती है। श्री अनिर्वाण चट्टोपध्याय ने यह भी बताया कि कंपनी से जो भी ग्राहक सफारी बैग आदि खरीदेंगे उसकी गारंटी कुल 5साल की होगी जिसके तहत सफारी के गारंटी कार्ड तथा बैग आदि के ऊपर लगे टैग को दिखाकर ग्राहक उसका लाभ उठा सकते हैं। यह आफर किसी बैग कंपनी का अबतक नहीं है। आंचलिक प्रबंधक श्री अनिन्द्या मजूमदार ने बताया कि भुवनेश्वर भारत का सबसे पसंदीदा रहने लायक शहर घोषित हो चुका है जिसके चलते सफारी ट्रैवेल्स बैग कंपनी ने यह न्यू सफारी इबीओ आज खोला। श्री मलज दास के अनुसार शोरुम में आनेवाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है।
अशोक पाण्डेय
सफारी कंपनी ने खोला भुवनेश्वर में अपना पहला न्यू सफारी इबीओ शोरुम
