भुवनेश्वरः22अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
भारत सरकार के विज्ञान तथा सूचना तकनीकी विभाग के एनआईएफ की ओर से आयोजित डा.ए.पी.जी.अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्डः2021 में कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर की नवीं कक्षा के मेधावी छात्र को डा.ए.पी.जी.अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्डः2021 के तहत प्रोत्साहना अवार्ड प्रदान किया गया। यह प्रोत्साहना अवार्ड वैभव कुमार के लेवर लींकर सीस्टम आइडिया के लिए प्रदान किय़ा गया। गौरतलब है कि कुल 20 चुने गये मेधावी स्कूली बच्चों की आइडिया में से ओडिशा से एकमात्र वैभव कुमार ही शामिल थे जिनके विचारानुसार लेबर लींकर सीस्टम द्वारा श्रमिकों को ठेकेदारों के साथ जोडा जाता है। ठेकेदार श्रमिक कार्य-कौशल को ध्यान में रखकर उनको कार्य में लेते हैं। ज्ञातव्य हो कि नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन(एनआईएफ),भारत सरकार के विज्ञान तथा सूचना तकनीकी विभाग के अधीन्स्थ एक स्वशासित निकाय है जो मेधासंपन्न स्कूली बच्चों के नवाचार को नित्यप्रति की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयोग में लाता है। डा.ए.पी.जी.अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड हरप्रकार से भारत के स्कूली बच्चों के उनकी वैज्ञानिक सोच तथा नवाचार मेधाशक्ति को प्रोत्साहित करता है। कीट-कीस-कीम्स तथा कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट इण्टरनेशनल स्कूल की नवीं कक्षा के मेधावी छात्र वैभव कुमार को डा.ए.पी.जी.अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्डः2021 के प्रोत्साहना अवार्ड मिलने पर उनको बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय
कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के वैभव कुमार को मिला डा.ए.पी.जी.अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्डः2021 का प्रोत्साहना अवार्ड









